जन सेवा वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी #अखबार_की_सुर्खियों_में
देश के #राष्ट्रीय_समाचार पत्र 10 जनवरी 2021 को #दैनिक_भास्कर में
कड़ाके की ठंड से देश में हर साल हजारों जाने जाती है जिन की सुध बुध लेने वाला भी कोई नहीं होता लेकिन समाज में आज के दिन भी बहुत सारे लोग एवं संस्थाएं ऐसी है जो गरीबों के लिए एक वरदान की तरह होते हैं ।
#Jan_Sewa_Welfare_And_Educational_Society और #Aanya_Foundation के द्वारा #हर_तन_को_कपड़ा_अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत अभी तक हजारों की संख्या में जरूरतमंद लाभान्वित हो चुके हैं ।
अपना सामाजिक उत्तरदायित्व समझते हुए #आन्या_फाउंडेशन #हरियाणा और #जन_सेवा_वेलफेयर_एंड_एजुकेशनल_सोसायटी #नई_दिल्ली के द्वारा आज #बादली #झज्जर #हरियाणा के पास #ओम_भट्ठा #एसआर_भट्ठा #शिव_भट्ठा #उज्जवला_भट्ठा आदि पर करीब #1480 बच्चे, महिलाएं पुरुष व बुजुर्गों को सर्दियों के गर्म कपड़े, जींस, पैंट-शर्ट, टॉप, टी-शर्ट, पजामा, कुर्ता, चद्दर, कंबल, तकिया, चप्पल, जूते, सैंडल एवं अन्य जरूरत का सामान आदि वितरित किए।
संस्था के अध्यक्ष Rishipal Singh जी ने बताया कि हमारे इस अभियान में अभी तक सैकड़ों की संख्या में लोग जुड़ चुके हैं जिनकी मदद के कारण ही हम अभी तक करीब #4500 लोगों को कपड़े वितरित कर चुके हैं ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:
jansewangoindia.blogspot.com
ऋषिपाल जी ने इस शुभ कार्य में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment